निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए अपनाइये…नैचुरल डिटॉक्स पॉवडर🤗 “हर उम्र के लिए” बोले वैद्य कौशल

Loading

चंडीगढ़ पंचकूला सोमवार 08 दिसंबर 25 रक्षत शर्मा आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —– *घर का डॉक्टर,**घर की चीजों से बना…**पिछले 30 वर्षों से आपकी सेवा में…* *सनातनी फार्मूलेशन* •••••••••••••••••••*नेचर्स* *डिटॉक्स क्लीन्स पाउडर* •••••••••••••••••••*डिटॉक्स पाउडर क्या और कैसे शरीर के ऊपर प्रभावी रूप से काम करता है..??**1. SCAN पूरे शरीर को स्कैन करता है।**2. DETECT फिर समस्या को डिटेक्ट करता है।**3. DETOXIFY फिर शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है,**4. और आप निरोगी काया का आनन्द इस प्रकार लेते हैं।*°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°*लॉन्चिंग ऑफर**एक के साथ एक फ्री*°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°निरोगी, स्वस्थ, सुखमय एवं सुरक्षित जीवन के लिए अपनाइये…प्रोडक्ट कोड 1/10/KK*🤗नेचर्स डिटॉक्स पॉवडर🤗* “हर उम्र के लिए” लेकिन क्यों..?30 पार करते करते हवा, पानी और भोजन का प्रदूषण हमारे शरीर की इम्युनिटी को कमजोर करना शुरू कर देता है…विशेषकर आज आज के माहौल की वजह से पूरी दुनियां एक अनजाने भय के बीच मे जी रही है।पूरा विश्व एक ही बात पर जोर दे रहा है कि अपनी इम्युनिटी बढ़ाइये या अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाइये।अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं बन पाई है लेकिन भारत एक प्राकृतिक धन संपदा सम्पन्न देश है जहां पर हर रोग का प्राकृतिक निदान पहले से ही हो रखा है।अगर आप प्राकृतिक आपदा या कहर से बचना चाहते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं, हमारा अद्भुत जादुई काया कल्प चूर्ण पर्याप्त है क्योंकि…स्वस्थ रहना सबकी मूलभूत आवश्यकता है,अगर आप भी डाक्टरों के चक्कर लगा लगा के परेशान हो चुके हैं तो एक बार ज़रूर पढ़ें फिर आजमा के देखें, आप मायूस नही होंगे…जानिये ऐसा क्यूं होता है..?क्योंकि हमारा शरीर, पंचतत्व…✅ भूमि, ✅ गगन, ✅ वायु, ✅ अग्नि एवं ✅ जल के सामंजस्य एवं योग से निर्मित होकर काया कल्प चूर्ण शरीर के वात, पित्त और कफ को बैलेंस करके स्वास्थ्य को नियंत्रित करता है।घरल या घराट पद्धति से निर्मित चूर्ण, वो करिश्मा है जिसे आज नहीं तो कल लेना ही होगा, कारण एलोपैथी के साइड इफेक्ट। क्योंकि ये हमारी जरूरत भी है और समय की पुकार भी है। 😢डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर😊हज़ारों वर्ष पुराना नुस्खा आपकी जिंदगी की खुशियां दुबारा पा सकते हैं.!लाख दवा की एक दवा,थोड़ा जल्दी असर करने वाली,हर मुश्किल का हमसफ़र,जीवन वर्धक, रोग हर्ता, विघ्न विनाशक चमत्कारिक… 😢डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर😊डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर लेने से क्या होगा..??रात को सोते समय एक छोटी चम्मच (सिर्फ 5 ग्राम) डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर, हल्के गर्म पानी के साथ लेना है।ये चूर्ण 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी ले सकता है।रोज़ाना लेने से शरीर के कोने कोने में लगातार जम रही गंदगी और कचरा, मल और पेशाब द्वारा बाहर निकल जाएगी।पूरा फायदा तो 60 दिन में महसूस करेगें, जब फालतू चरबी गल जाएगी, नया शुद्ध खून का संचार होगा, ब्लॉकेज खुल जायेगा।हर प्रकार का ब्लोकेज खुल जायेगा।चमड़ी की झुर्रियां अपने आप दूर हो जाएगी।शरीर तेजस्वी, स्फूर्तिवान व सुंदर बन जायेगा।अनिवार्य…दिन में कम से कम 3 लीटर पानी पीना ही है।”डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर के अद्भुत जादुई फायदे…”1. गठिया तो दूर होगा ही साथ मे गठिया जैसे जिद्दी रोग भी दूर हो जाएंगे।2. हड्डियां मजबूत होगी।3. आंखों की रोशनी बढ़ेगी।4. बालों का विकास होगा।5. पुरानी कब्जियत से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी।6. शरीर में खून जवानों की तरह दौड़ने लगेगा।7. कफ से मुक्ति मिलेगी।8. हृदय की कार्य क्षमता बढ़ेगी।9. थकान जरा सी भी नहीं रहेगी, घोड़े की तरह दौड़ने लग जाएगें।10. स्मरण शक्ति बढ़ेगी।11. स्त्री का शरीर, शादी और बच्चों के बाद हुआ बेडोल की जगह स्लिम, ट्रिम और सुंदर बनेगा।12. कानों का बहरापन दूर होगा।13. पहले ली हुई एलोपैथी दवाओं के साईड इफेक्ट्स से मुक्त हो जायेंगें।14. खून में सफाई और शुद्धता बढ़ेगी।15. शरीर की सभी खून की नलिकायें शुद्ध हो जाएगी।16. दांत मजबूत बनेगें और इनेमल जींवत रहेगा।17. नपुसंकता जड़ से दूर होगी।18. डायबिटिज काबू में रहेगी, डायबिटीज की जो दवा लेते है वह चालू रखना है।जरूरी जानकारी..कायाकल्प चूर्ण का असर 30-40 दिन तक लेने के बाद दिखने लगेगा।आपका जीवन… निरोग, आनंददायक, चिंता रहित, स्फूर्ति दायक और आयुष्यवर्धक बनेगा।जीवन जीने योग्य बनेगा क्योंकि बुढ़ापा, बुढ़ापे की समस्याएं और टेंशन से दूर रहेगा।पूरा कोर्स 60 दिनों कामात्रा 300 ग्रामसेवा शुल्क ₹1270/-कोरियर सेवा मुफ्त और साथ में आजीवन निःशुल्क स्वास्थ्य सलाह प्रतिदिन 12 से 5 बजे तक।पेट्रोल और डीज़ल के रेट बढ़ने से जड़ी बूटियों की कीमतें आसमान छू चुकी हैं और इन्हीं कारणों से इलाज़ महंगे होते जा रहे हैं।डिटॉक्स क्लीन्स पॉवडर मंगवाने के लिये SMS टेक्स्ट मेसेज के माध्यम से….✅अपना नाम, ✅पूरा पता, ✅पिन कोड एवं ✅काया कल्प ✅प्रोडक्ट कोड 1/10/KKटाइप साधारण SMS द्वारा टेक्स्ट मेसेज भेजने का कष्ट करें, व्हाट्सएप से बिल्कुल नहीं।विशेष..जानकारी के लिए या तो फोन करें या फिर एसएमएस (SMS) टेक्स्ट मेसेज भेजें।~व्हाट्सएप बिल्कुल नहीं कतई नहीं.!~नेचुरोपैथ कौशल92155226679896076323. आपका स्वास्थ्य बना रहे और आप दूसरों को भी स्वास्थ वर्धक जानकारी देते रहें। इसलिए यह पोस्ट लाखों पाठकों तक अल्फा न्यूज़ इडिया निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा कर रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533329

+

Visitors