श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उमड़ पड़ी आस्था वानों की भीड़

Loading

चंडीगढ़ 27 अक्टूबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा—- स्थानीय सेक्टर 45 ए स्थित श्रीज्वाला माता मंदिर में आस्था परिवार 45 ए द्वारा श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ करवाया जा रहा है। उक्त धार्मिक आयोजन सम्बंधित विस्तृत जानकारी स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा अल्फा न्यूज़ इंडिया को देते हुए आयोजन मण्डल की सदस्या मोनिका बंसल ने बताया कि आज कथा का चौथा दिन कृष्ण जन्मोत्सव का दिन है। जो बहुत धूमधाम से मनाया गया। माखन मिश्री, टॉफी, बच्चों को खिलौने और बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए उन्हें पेंसिल के पैकेट भी खिलौनों के तौर वितरित किए गए। आस्था परिवार सामाजिक और धार्मिक कार्यों से जुड़ा रहता है। कथा व्यास श्री गणेशानंद महाराज जी के सानिध्य में भक्तों ने श्रद्धा से भागवत कथा को सुना और भगवान के प्रकट होने पर खूब नृत्य नाच भजन गाकर टोपियां बिस्किट बांटकर उनका मनोहारी स्वागत किया। इस अवसर पर सभी मुख्य यजमानों को भगवा पगड़ी बांधी गई।भागवत कथा में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसमें आस्था परिवार के सदस्यों मोनिका बंसल के साथ जूली, पूनम बंसल व पूनम गोयल, पूनम शर्मा, कविता व रजनी, संतोष महाजन, मोतिया कालरा, मीरा , ईशा , मीना , कमला, के साथ-साथ और भी ग्रुप की सभी लेडिस ने दिल से भागवत का आनंद लिय। सबने कलश यात्रा में एक जैसे सुहागिन लाल सूट पहने। मंदिर का माहौल ऐसा बनाया कि मानो वास्तव में भगवान धरा पर स्वयं आ गए हों। मोनिका बंसल ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे ही हमेशा आनंद के साथ ऐसे आयोजन करते रहेंगे। कल 28 अक्टूबर को मटकी फोड़ आयोजन, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग और 29 अक्टूबर को रुक्मिणी विवाह की झांकी कथा के साथ ही निकलेगी। आस्था परिवार 45ऐ की ओर से सभी भक्तजनों से निवेदन है कि कथा में जरूर आएं कथा श्रवण करें भगवान का भंडारा ग्रहण करें और अपना जीवन भी धन्य करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

600197

+

Visitors