![]()

चंडीगढ़ 18 अक्टूबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—-**श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं* देते हुए जिम्मेदार प्रबंधक ने बताया कि मंदिर में सिंदूरी हनुमान जी की स्थापना की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक *रविवार 19 अक्टूबर को हवन प्रात: 09.00 बजे, मूर्ती स्थापना प्रात: 10.00 बजे शुद्ध देसी घी के रोट तथा शुद्ध देसी की अमरती का प्रसाद वितरित किया जाएगा।*श्री बाला जी की चौकी सायं 07.00 बजे* श्री बाला जी की रसोई (विशाल भंडारा) सायं 09.00 बजे होगा । आप सभी प्रभु प्रेमियों से निवेदन है कि परिवार तथा मित्रों सहित पधार कर श्री हनुमान जी का आशीर्वाद और प्रसाद प्राप्त करें। 🙏🙏अरुणेश अग्रवाल, अध्यक्ष, श्री सनातन धर्म मन्दिर, सैक्टर 11 बी, चण्डीगढ़ ने यह जानकारी स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उपलब्ध कराई है।।

