![]()
चंडीगढ़ 12 सितम्बर 2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—विपक्ष के बिना एजेंडे पास के खिलाफ विपक्ष के पार्षदों ओर दोनों पार्टियों के अध्यक्षों की मौजूदगी में कमिश्नर नगर निगम चंडीगढ़ को कंप्लेंट और दोबारा मीटिंग कराने का मोमरेंडम दिया जाएगा। कल इसी के लिए प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. यह जानकारी अल्फा न्यूज इंडिया सीनियर डिप्टी मेयर ने उपलब्ध करवाई है.
Pls Cover

