![]()

चंडीगढ़ 11 सितंबर 225 रक्षण शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा— सन् 1983 भारत को पहला क्रिकेट विश्वकप दिलाने वाले महान ऑलराउंडर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला कप्तान कपिल देव ने पंजाब के राज्यपाल, यू टी के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर आज उनके साथ यू टी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और चंडीगढ़ में भाजपा सांसद प्रत्याशी रहे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस आई प्रत्याशी मनीष तिवारी से मात खाने वाले संजय टंडन भी मौजूद रहे !! यह एक अनोपचारिक भेंट थी।।

