![]()
चंडीगढ़ 13 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा /रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —–श्री सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर 27) में पिछले 6 वर्षों से प्रतिदिन 400 श्रद्धालुओं के लिए लंगर सेवा जारी है।
तीन दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं भजन संध्या बृहस्पतिवार 14, 15 एवं 16 अगस्त को प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगी। श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 27, की स्थापना वर्ष 1965 में 12 कनाल भूमि पर निर्माण किया गया था। यहाँ 28 ए.सी. कमरों वाली धर्मशाला की सुविधा उपलब्ध है। मंदिर में विवाह, यात्रियों के ठहरने की सुविधा तथा विविध प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। पिछले 6 वर्षों से प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे लगभग 400 लोगों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त नाश्ता-प्रसाद एवं लंगर महीने में 10–15 बार आयोजित होते हैं। इस वर्ष 14, 15 एवं 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा से मनाया जाएगा। इन तीनों दिनों में रात 8 बजे से प्रभु इच्छा तक भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। मुख्य जन्माष्टमी उत्सव 15 अगस्त को मनाया जाएगा। मंदिर परिसर एवं उसके सामने की सड़क को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। पदाधिकारी गणों में अध्यक्ष हरभूषण गुलाटी, महासचिव संजीव शर्मा , सचिव कमल ठाकुर, कार्यकारी सदस्यों में वरिंदर शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रमन कालिया, सुरेश, राजेश शर्मा, ओम गुलाटी, देविन्दर राठौड़ सेवा कर रहे हैं।.


