![]()
चंडीगढ़ मनीमाजरा 10 अगस्त(आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति )—- श्रद्धेया सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से आज स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन, मौली जागरां मनीमाजरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिल्ली से आए प्रचारक प्रोफेसर जी.एस.पोपली जी, श्री ओ.पी. निरंकारी जी, ज़ोनल इंचार्ज और मुखी श्री अमरजीत सिंह जी ने समूहिक रूप में अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर कुल 155 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदाताओं व श्रद्धालुओं को सतगुरु के आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रोफेसर जी.एस.पोपली जी ने कहा कि, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनों “मानवता की सेवा में प्रतिपल हो जीवन” को जीवन में अपनाकर मानवता को समर्पित जीवन जीना चाहिए।
इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी ने कहा कि सन 1986 से लेकर अब तक कुल 9000 रक्तदान शिविरों में लगभग 15 लाख श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर मानव को मानव के लिए जीवन जीने की प्रेरणा दी है।
इस अवसर पर मनीमाजरा के मुखी अमरजीत जी ने प्रचारक डॉ जी.एस.पोपली जी, श्री ओ.पी. निरंकारी जी, जोनल इंचार्ज एवं क्षेत्रीय संचालक श्री करनैल सिंह जी सहित रक्तदाताओं के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
चंडीगढ़ जीएमएसएच, सेक्टर 16 से डॉ नीतिका सूर्या के नेतृत्व में 15 मेम्बर्स की आई टीम ने रक्त के यूनिट एकत्रित किए।


