समाज कल्याण समिति ने वृद्ध, विधवा एवं विकलांग पेंशन को दुगुना करने की पुनः सिफारिश की- सत्य पाल जैन

Loading

चण्डीगढ़ 02 अगस्त 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— चंडीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति की एक बैठक कल सांय यू.टी. गैस्ट हाउस में पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति ने केन्द्र सरकार से एक बार फिर आग्रह किया कि वह चण्डीगढ़ में वृद्ध, विधवा एवं विकलांग लोगों को दी जाने वाली मासिक पैंशन को 1000/- रूपये से बढ़ाकर 2000/- रूपये प्रतिमाह करने के प्रस्ताव को तुरन्त स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा की सरकारें यह पैंषन बढ़ाकर पहले ही लगभग 6000/- रूपये प्रतिमाह कर चुकी हैं। श्री जैन ने कहा कि चण्डीगढ़ में लगभग 35000 परिवार हैं जिनको इसका लाभ मिलेगा। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से बतलाया गया कि चण्डीगढ़ में जो 63 बच्चे कई वर्षो से गुम हैं उनमें से 32 बच्चों को ढूंढ लिया गया है तथा 31बच्चें अभी भी गुम है उन्हें ढुढ़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि चण्डीगढ़ की लगभग सभी डिस्पैंसरियों में इवनिंग ओ.पी.डी. चालू की जायेगी तथा इस के लिये स्वस्थ्य विभाग अपना बजट जो लगभग 15 करोड़ के करीब है, शीघ्र ही प्रषासन को देगा तथा उसकी स्वीकृति के बाद यह निर्णय लागू किया जायेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सितम्बर -अक्टूबर में शहर के प्रमुख नागरिकों का एक सम्मेलन, श्री गुलाब चन्द कटारिया, राज्यपाल पंजाब एवं प्रषासक चण्डीगढ़ प्रषासन की अध्यक्षता में किया जायेगा जिसमें शहर निवासियों को भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। बैठक में दिसंबर 2025 तक चंडीगढ़ को ‘‘भिक्षावृति मुक्त शहर’बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए, बच्चों को भीख मांगने से मुक्त कराने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा और उसके बाद उनके पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाएँगे। इस उद्देश्य के लिए, प्रशासन एक विस्तृत योजना तैयार करने हेतु ‘‘उम्मीद’नामक संस्था की मदद ले रहा है। चंडीगढ़ में वर्ष 2024 और 2025 के दौरान क्रमशः 42 और 18 बच्चों को भीख मांगने से मुक्त कराया गया है। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री जैन को एक उपसमिति बनाने के लिये अधिकृत किया गया जो लेबर चौक 44 तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में जाकर ‘‘मज़दूर भवन’’ बनाने के सम्बंध में अपनी रिपोर्ट देगी। बैठक में औरों के अतिरिक्त पालिका अरोड़ा, देवेश मोदगिल, संगीता जैन, शिवेंद्र मंदोत्रा, लखवीर सिंह, अनामिका वालिया, रमा मथारू, गौरव गौड़, शीनु अग्रवाल, हर्ष बंसल, लता गिरी, इषा भारद्वाज, हरीष वषिष्ठ, दीपक गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, बिमसन अहूजा, भी शामिल हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533229

+

Visitors