![]()
चंडीगढ़- 29.07.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति—-
प्रशासन में नए पुरानेअफसरोंकोफिरसे विभाग-विभाजन कर दिया गया है.
मोहम्मद मंसूर एल., आईएएस चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे। राधिका सिंह, एचसीएस को खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, उच्च शिक्षा, शहरी योजना और हाउसिंग सहित पांच विभागों की जिम्मेदारी दी गई है ।
नितिश सिंघला, पीसीएस को मिशन डायरेक्टर, स्किल डेवलपमेंट का चार्ज दिया गया है और उन्हें संयुक्त निदेशक (प्रशासन), जीएमएसएच के पद से मुक्त किया गया है


