![]()
चंडीगढ़ फरीदकोट 28/07/2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत गुरजीत रोमाणा प्रस्तुति— रैपर शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला केस में फरीदकोट में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। उक्त मामले में नामजद जुगनू के ड्राइवर की मर्डर का मुख्य आरोपी गिरफ्तार करने में पंजाब पुलिस ने कामयाबी हासिल की। ज़िला फरीदकोट पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद किए गए जुगनू के ड्राइवर की हत्या के मुख्य आरोपी चिंकी को मुठभेड़ में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी गैंगस्टर “गौरव लक्की पटियाल” के लिए काम करता है। 22 जुलाई को जुगनू के ड्राइवर यादविंदर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर खबर भी आई थी कि चिंकी की गोली से जुगनू के ड्राइवर का मर्डर हुआ है।


