प्रकृति और पर्यावरण का ऋणी है भौतिक जीवन– पंडित रामकृष्ण शर्मा

Loading

चंडीगढ़ 5 जून 25 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा— प्रकृति का संतुलन इंसान ने अपनी व्यर्थ की जरूरतों को पूरा करते-करते बिगाड़ दिया है। आज जरूर यहां तक आन पड़ी है कि पर्यावरण बचाओ, पर्यावरण है तो जीवन है, जल है तो जीवन है, पेड़ है तो जीवन है यह सब जरूरत इसलिए बन चुकी है कि जो असली जरूरत है उसको हर इंसान त्याग चुका है। वह असली जरूरत है कि प्रकृति हमें जीवन देती है। लेकिन हम उसे एक पेड़ नहीं दे सकते हैं। बल्कि उसके जंगलों के जंगल खत्म कर सकते हैं। हमें सभी को अपने परिवार की खुशियों के लिए आने वाली नस्लों के लिए किसी ने किसी मौके पर एक पेड़ को याद के रूप में जरूर पोषित करना चाहिए। एक पौधा हर जन को लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। तभी हम और हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा, यह विचार समाज सेवक और धर्म उपासक पंडित रामकृष्ण शर्मा जी ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से जनहित के लिए साझा किए हैं। पंडित आरके शर्मा जी ने बताया कि उनकी स्वर्गीया माता कलावती शर्मा समाजसेविका और प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 11 पंचकूला की संस्थापिका ने पंचकूला में पीपल के कई पेड़ सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की विविध सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगाए और लगाने की प्रेरणा भी दी। इसी प्रकार हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत भारत ने पंचकूला में लोगों को और परिषद के पदाधिकारी सदस्यों को प्रेरित करते हुए 100 पीपल के पेड़ यानी पौधारोपण करने की शपथ लेकर अभियान छेड़ रखा है। जहाँ आज पुरा संसार पर्यावरण संरक्षण दिवस मना रहा है वहीं इसी संदर्भ में आज भारत विकास परिषद की आइटी पार्क इकाई द्वारा इंदिरा कालोनी के पार्क ग्रीन बेल्ट में पर्यावरण बचाओ दिवस मनाया गया। जिसमें भारत विकास परिषद के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा , ऑल मनीमाजरा वेल्फेयर एशोसियेशन के प्रधान एस एस परवाना, चेयरमैन मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्याम सुंदर, चेयरमैन मनीमाजरा ईडब्ल्यूएस रेजिडेंस वेल्फेयर सुभाष धीमान जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर सिंह भारतीय, डाक्टर रविकांत शर्मा व राजकुमार सैनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसी क्रम में सेक्टर 7 चंडीगढ़ में पर्यावरण दिवस को मनाते हुए एनवायरमेंट सोसायटी ऑफ़ इंडिया समाजसेवी और पर्यावरण सेवी संस्थाओं ने मिलकर प्लास्टिक नो पेपर क्लॉथ बैग वेल्कम,,, पर्यावरण ही जीवन है,, सब ने एक पेड़ लगाना है,,, ऐसे स्लोगन लिखकर लोगों को सार्वजनिक स्थलों में और दुकानदारों को जागरूक किया। इसके बारे में सचिव एन के झींगन और भारतीय एकता मंच के संस्थापक और कन्वीनर नरेंद्र जातक ने इस जागरूकता रैली का मार्गदर्शन और नेतृत्व किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

527071

+

Visitors