![]()
चंडीगढ़ 23.05.2025 आरके शर्मा रक्षत शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति- लोहगढ़ रोड पर ग्रीन पार्क सोसाइटी के अंदर एक शराब का ठेका खुल गया है. जिसके साथ में बच्चों के तीन स्कूल और एक मंदिर है. ठेका खुलने के कारण लोगों मे भारी रोष व्याप्त है. पर प्रशासन और वार्ड के पार्षद क्यों चुप है यहि बड़ा सवाल है. इससे पहले सिगमा सिटी चौक पर भी एक शराब का ठेका खुला था जिसके कारण गांव लोहगढ़ के लोगों और साथ में वहां के रहने वाले पूर्व संसदीय सचिव रहे एनके शर्मा ने ठेके का भारी विरोध किया था. जिसके बाद शराब का ठेका बंद कर दिया गया था । इस वार्ड के एमसी हैं धर्मेंद्र कुमार शर्मा. जो की पूर्व एम एल ए एनके शर्मा के छोटे भाई हैं. तो सवाल यही खड़ा होता है कि शराब के ठेके को किसने मंजूरी दी. और ये शराब का ठेका पार्षद और एनके शर्मा कमिश्नर या प्रशाशन को क्यों नहीं दिख रहा ❓क्या ये अंदरखाने मिलीभगत का नतीजा नहीं है ।।


