![]()

चंडीगढ़ 30 अप्रैल 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत हरीश शर्मा—चंडीगढ़ क्लब लिमिटेड के मैदान पर चंडीगढ़ क्लब और दिनभर इवेंट्स का बेहद मनोरंजक होने वाले बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की आज पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 है। पंजीकरण के लिए +91 9780978028 +91 7837883783 मोबाइल नंबर पर टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में 6-खिलाड़ी टीमें, 5-ओवर मैच व नॉक-आउट प्रारूप में कॉर्पोरेट कप और मीडिया कप आकर्षक होंगे।बड़े नकद पुरस्कार और लाइव कवरेज वीआईपी अतिथि और मनोरंजन सब कुछ 3-4 मई 2025 को चंडीगढ़ क्लब इनसाइड आयोजित होंगे।

