
चंडीगढ़ 13 अप्रैल 2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —हिमाचल स्थापना दिवस के उपल्क्ष पर हिमाचली लोक धुनों पर थिरका ट्राईसिटी और सबने मिलकर विशुद्ध पारम्परिक हिमाचली व्यंजन सिड्डू व बबरू का लाज़बाव स्वाद लिया ।। हिमाचल महासभा रजी॰चण्डीगढ़ ने स्थानीय टैगोर थियेटर में हाउस फ़ुल रंगारंग साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया। जिसमें हिमाचल पृष्ठभूमि से जुड़े व पड़ोसी प्रान्तों से सम्बन्धित दिग्गज गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की । विश्व स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके हिमाचल पुलिस बैण्ड “हारमनी आफ पाईन्स“ने सभागार में मौजूद प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों की भावनाओं का ध्यान रख ऐसा धुनों से वशीकरण किया कि सभी झूमने पर मजबूर हो गए ।इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में साँसद हमीरपुर के सांसद पूर्व मन्त्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि, राज्यसभा साँसद सरदार सतनाम सिंह सन्धु, संजय टण्डन सहप्रभारी हि॰प्र॰, वरिष्ठ नेता भाजपा चण्डीगढ़, जतिंदर पाल मल्होत्रा अध्यक्ष भाजपा चण्डीगढ़ व डा॰ ए॰के अत्री,निर्देशक राजकिय हस्पताल सैक्टर 32 चण्डीगढ़ सहित आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आई के भी अनेकों पदाधिकारीयों ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। वरिष्ठ नागरिक संस्थान सैक्टर 15 से विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों बुजुर्गों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। इस शानदार रंगारंग कार्यक्रम के मार्फ़त हिमाचल महासभा रजी॰ चण्डीगढ़ हिमाचली संस्कृति संस्कार जीवनशैली खानपान को सहेज कर रखने व इनका अगली पीढ़ी व समाज को प्रचार प्रसार करने के अपने उद्देश्य में कामयाब होती दिखी। युनिवर्सिटी छात्राओं द्वारा हिमाचली लुड्डी, गिद्धा, झमाकड़ा व विश्व प्रसिद्ध नाटी की मनमोहक प्रस्तुतियाँ पेश कर आए दर्शकों को मन्त्र मुग्ध किया।अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने सभी अतिथियों का हिमाचली टोपी पहना मान सम्मान और हार्दिक धन्यवाद् किया ।
