
पंचकूला 26.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा प्रस्तुति— इंटरनैशनल ब्रह्म ऋषि मिशन (आईबीएम) शाखा पंचकूला द्वारा श्री राम नवमी के पवित्र उपलक्ष्य पर श्री राम चरित मानस का 14वां मास परायण पाठ कल समय सायं 4 बजे से 6 बजे तक भैया विजय कौशिक एवं किरण बाला जी के निवास स्थान मकान नंबर 139- ए, मंडी बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर – 14, पंचकुला में संपन्न होगा। धर्म संस्कृति के आस्थावानों से आयोजक दंपति का विनम्र अनुरोध है कि सभी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. व रामायण पाठों की इस मोक्ष दायी त्रिवेणी में स्नान करें.