चंडीगढ़ गाजियाबाद मुम्बई जेसलमेर 25/03/2025- आरके विक्रमा शर्मा दिलीप शुक्ला अरुण कौशिक चन्द्र भान सोलंकी प्रस्तुति –आप सभी से विनम्र आग्रह है कि गर्वित हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत् 2082 (30 मार्च 2025) दिन रविवार को अपना नववर्ष है उस दिन ये कार्य अवश्य करें
(01). पुरुष सफेद वस्त्र व महिलाए पीला या भगवा वस्त्र पहनें.
(02)मस्तिष्क पर उस दिन तिलक अवश्य लगायें
(03). घर पर मिष्ठान्न बनायें.
(04). घर की छत पर भगवा झंडा अवश्य लगायें.
(05). रात्रि को घर पर घर के बाहर दीप अवश्य जलायें.
(06). घर के द्वार को सजाएँ
(07). रंगोली बनाएँ
(08). फूल और पत्तों के तोरण लगाएँ
(09)कम से कम 11 लोगों को मिलकर या फोन कॉल पर नववर्ष की शुभकामनाएँ देवें और उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

क्या सनातन हिंदू वर्ष विक्रम संवत २०८२ को धार्मिक कार्यक्रम द्वारा हर्षोउल्लास से संपन्न कर सकते है?
31st बहुत मनाया,
आने वाली पीढी को हिंदू नववर्ष से परिचित कराये
सनातन का भगवा लहराए