झील का किनारा होली का नजारा लाठी घूमाता पुलिस जवान हमारा हल्ला हुडदंगियों पर

Loading

चंडीगढ़ 14 फरवरी 2025 आर विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा पंकज कुमार—- सिटी ब्यूटीफुल में लोग हर्षोल्लास के साथ अपनों परिजनों हितैषियों के साथ खुशियों उमंगों के साथ रंगों का त्यौहार होली मना रहे हैं। सुखना लेक पर युवा समाज की भीड़ होली मना रही है।हो हल्ला मच रहा है। सब कुछ पुलिस के साए में अनुशासित चल रहा था। लेकिन तभी कुछ हुड़दंगियों ने हो हल्ला हूटिंग मचाना शुरू कर दिया। जिससे ला एंड ऑर्डर बिगड़ने में देर नहीं लगी। और पुलिस को सिचुएशन हैंडल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। हालांकि यह नाम मात्र लाठी चार्ज था। और सिचुएशन कंट्रोल में आ गई। गौरतलब है कि पास ही युटी गेस्ट हाउस, पंजाब गवर्नर हाऊस व हरियाणा गर्वनर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था हर समय मुस्तैद रखी जाती हैं। इसी के मध्य नजर इस हुडदंग पर तुरंत काबू पाया गया। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं से होली मनाने वालों से पहले ही नरम अपील की थी। होली मिलजुल कर शांत और सभ्य बनकर मनाएं। और दूसरों को भी मानने का मौका दें। और पुलिस को लाठी चार्ज का मौका ना दें। इसका जरूर ध्यान रखें। पुलिस वाले अपने परिवार से अपने बच्चों से दूर रह कर बड़ी सवेरे से ही अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। अधिकतर पुलिस वाले बिना नाश्ता किये ही ड्यूटी पर चोकस तैनात दिखाई दे रहे हैं। अल्फा न्यूज़ इंडिया टीम ने ड्यूटी पर तैनात महिला और पुरुष ऑफिशियल्स और ऑफिसर्स को फ्रूटी और मिठाई खिलाकर होली की बधाई और शुभकामनाएं ड्यूटी प्वाइंट्स पर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

601339

+

Visitors