पहाडियों में देखते ही देखते गिरा फाइटर जेट धन्यवाद भगवान का

Loading

पंचकूला 8/03/25- आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति — जिला पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के बालद वाला गांव के नजदीक फाइटर जेट गिरने से एक दम चारों ओर दहशत फ़ैल गई। फाइटर जेट गिरने से गांव के आसपास डर का माहौल बना तो लोगों के हुजूम घटना स्थल की ओर लपके। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइटर जेट का पायलट पैराशूट के माध्यम से सुरक्षित नीचे उतरा। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गांवों के नौजवान तुरंत घटना-स्थल की ओर लपके। ताकि पायलट आदि की आग लगे जेट से बाहर निकालने में मदद की जा सके। कड़वा सत्य भी है कि मुसीबत में हमेशा गांवों के लोग बुनियादी मदद के लिए तत्पर और समर्पित मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

237356

+

Visitors