
चंडीगढ़ 2/3/25 आरके विक्रमा/हरीश शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति — आज कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आवाहन पर नगर निगम के बिजली कर्मियों ने इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूनियन एम सी चंडीगढ़ के बैनर तले सैक्टर 23 में अपनी मांगो के समर्थन में पुतला फुख प्रदर्शन किया। इस मौके पर वर्करों को संबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एम सी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के प्रधान सतिंदर सिंह,महासचिव राकेश कुमार, यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह,अध्यक्ष रविंदर सिंह,हरप्रीत सिंह तथा सोहन सिंह ने शांतमई प्रदर्शन कर रहे वर्करों को गिरफ्तार करने तथा शाम तक भूखा प्यासा रखने की सख्त शब्दों में निदा की। तथा चंडीगढ़ पुलिस की इस संवेदनहीनता पर लगाम लगाने की मांग की।उन्हें यह भी कहा कि पुलिस के कुछ अधिकारी लोकतंत्र अधिकारों को कुचल कर एम्प्लॉय एंप्लॉयर संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहे जिस को रोकना जरूरी है ।उन्होंने आगे मांग की 13.03.2015 की पॉलिसी में बदलाव कर 31.12.2006 के बाद 10 साल नौकरी पूरी कर चुके डेलीवेज वर्करों को रेगुलर किया जाए। 6वे तथा 7वे पे कमीशन के एरियर का भुगतान जल्द किया जाए। प्रमोट हुएं एल एम को प्रमोशन के पूरे लाभ दिय जाए।किया जाए। उन्होंने।घोषणा की कि अगर मांगो का समाधान नहीं किया गया तो संघर्ष को हार तेज किया जाएगा । दलजीत सिंह महासचिव