![]()
चंडीगढ़ 02.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा –आज फाल्गुन महीने के शुक्लपक्ष की तृतीय तिथि, उत्तराभाद्रपदा एवं रेवती नक्षत्र, शुभ योग, तैतिल करण और दिन रविवार हैI। भागवत कथा व्यास प. राजीव कृष्ण शर्मा आज के दिन को शुभ बनाने के लिए सनातनियों को एक सरल सहज उपाय बता रहे हैं कि भगवान सूर्य बल बुद्धि विद्या विवेक आरोग्य के अधिष्ठाता भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए “ॐ आरोग्यप्रदाय नमः” इस मंत्र का 5 बार उच्चारण करें । अगर जीभ कुछ और काम नहीं कर रही है तो इस जन्मपिछले पिछले और अगले जन्म के सुधार के लिए प्रभु सिमरन और स्मरण हमेशा नदी की जलधारा की निरंतरता की भांति प्रवाहमय रखें। आपको आरोग्यता बल बुद्धि विवेक सुख समृद्धि आदर्श संस्कार प्राप्त होंगे। कथा व्यास पंडित राजीव कृष्ण शर्मा जन मानस के कल्याण के लिए प्रतिदिन सस्ते सरल सहज उपाय बताते हैं और यह इतने सस्ते और सरल होते हैं की हर प्रकार के समाज का मानव इनको कर पाने में सक्षम और समर्थ रहता है


