पुलिस इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड, सीबीआई ने दर्ज कर रखा है मामला

6 total views , 1 views today

चंडीगढ़ 26-02-2025 अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति— यूटी पुलिस ने स्पेशल सीक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर रामरतन को सस्पेंड किया है। और उनकी पोस्टिंग लाइन में कर दी गई है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर रामरत्तन के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं। बताया गया कि इस जांच का जिम्मा डीएसपी वेंकटेश दानिक्स को दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस्पेक्टर राम रतन को एसएचओ रहते हुए एक्साइज एक्ट के केस में लैक ऑफ सुपरविजन के मामले में सस्पेंड किया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट क्राइम ब्रांच के अफसर द्वारा भेजी गई थी। उसी रिपोर्ट में कहा गया था कि रामरतन ने एसएचओ के पद पर रहते हुए केस में गंभीर लापरवाही बरती है। इसी के बाद उनको सस्पेंड किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी इंस्पेक्टर राम रतन पर आरोप लग चुके हैं और संगीन केस में एवीडेंस खुर्द पुर्द करने के आरोपों में सीबीआई ने पहले से ही राम रतन और अन्य कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रखी है। हालांकि उस मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर पहले से ही हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है और लगातार इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। कुछ ही समय पहले इंस्पेक्टर राम रतन को एसएचओ 31 के पद से हटाया गया था। तब भी उनकी ट्रांसफर के आदेश काफी चर्चा का विषय बने थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

238937

+

Visitors