निरंकारी मिशन में भी महिलाओं की अहम् व् अग्रणी भूमिका ; सतगुरु माता जी

Loading

चण्डीगढ़ ; 16 जुलाई ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करन शर्मा  :—- सत्गुरू माता सविंदर हरदेव सिंह जी महाराज 
द्वारा आज यहां सैक्टर 30-ऐ में स्थित सन्त निरंकारी  सत्संग भवन में चण्डीगढ संयोजक 
लैवल की  निरंकारी  महिला समागम का  आयोजन किया गया ! समागम में  अध्यक्षता करते  हुए प्रचारिका  श्रीमति भगवान देवी जी ने कहा निरंकारी  मिशन द्वारा न केवल भारत    में बल्कि  दूर देशों में भी लोगों साक्षात् परमात्मा की  जानकारी करवा कर उनके
  मनों में फैले अन्धविश्वास और भ्रम भुलेखों को  समाप्त करके  उन्हें जात-पात, रंग, भाषा, खान-पान आदि से ऊपर उठकर  सभी को  एक  पिता की  सन्तान मान कर  सभी के  साथ प्रेम ·करना व इन्सानियत के  मार्ग पर चलने की  प्रेरणा दी जा रही है इस काम के  लिए पुरूषों के साथ – साथ महिलाओं की  भी अहम् भूमिका  है । इस महिला समागम मेें सैक्टर 15, 30, 40, 45, और मनी माजरा से सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने विभिन्न भाषाओं का सहारा लेते हुए अपने गीत व भाषण में · कहा कि एक  महिला के ही  हाथ में होता है कि वह चाहे तो अपने घर को  स्वर्ग बना सकती है, बच्चों  को संस्कारी  बना सकती है, गुरमत का  पहला विद्यालय घर होता है ! , परिवार के  सदस्यों को  सत्संग के  लिए प्रेरित कर सकती  है, मधुर वचन और सद व्यवहार करने, प्यार, नम्रता, ·करूणा, दया, सहनशीलता को  अपनाने, भ्रम भुलेखों से दूर रह ·कर पूर्ण विश्वास से भक्ति ·करने के  लिए प्रेरित कर सकती है ! निरंकारी राजमाता कूलवन्त कौर  जी के  जीवन की  चर्चा ·करते हुए श्रीमति भगवान देवी ने ·कहा कि  हमें उनके  जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि  वह न केवल एक  पतिव्रता नारी थी बल्कि  एक  आदर्श मां, एक  आदर्श सास, एक  आदर्श नागरिक, · आदर्श गुरसिक्ख, आदर्श समाज सेविका, एक  आदर्श प्रचारक  भी थी ! इस अवसर पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज  द्वारा दी गई शिक्षाओं का  भी वर्णन भी किया  गया और निरंकारी  जगत माता बुद्धवन्ती जी के  जीवन पर आधिरित प्रश्न उत्तर पर भी चर्चा की  गई । इस अवसर पर चण्डीगढ़ संयोजक  मोहिन्द्र सिंह जी, सैक्टर 15, 40 एरिया के मुखिया  
श्री एस0 बंगा जी , सैक्टर 45 एरिया के  मुखी  श्री शाम सुन्दर जी और सेवादल अधिकारी भी उपस्थित थे ।
===============================

— 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159013

+

Visitors