चंडीगढ़ 25-02-2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — सरकारी मुलाजिम रिश्वतखोरी भ्रष्टाचारी के चलते बारम्बार रंगें हाथों पकड़े जाने के बावजूद खासकर चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से परहेज़ नहीं बरत रहे हैं। आज मंगलवार को सीबीआई ने मनी माजरा सेक्टर 13 मोटर मार्केट में स्थित बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खी को रिश्वत लेते हुए रेड हेंडड दबोचा। जेई सुखविंदर सिंह सुक्खी ने जरनल पब्लिक का काम करने के लिए ही तीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। और आज जैसे ही जूनियर इंजीनियर सुक्खी ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली। घात लगाए वहां पहले से मुस्तैद मौजूद सीबीआई आफिशियल्स ने धर दबोचा। इस मौके पर रिश्वत की रकम के रुपयों पर सीबीआई ने इंक लगाई थी। वह इंक भी आरोपी सुखविंदर सिंह सुक्खी के हाथों को धुलाने से बतौर गवाही सामने आ गई । इस दौरान सीबीआई के साथ उनके दो इंडीपेंडेंट विटनेस ने भी सारी घटनाओं के दौरान अपनी मौजूदगी बनाए रखी। चंडीगढ़ प्रशासन और ट्राई सिटी में रिश्वतखोरी की यह घटना जंगल की आज की तरह फैल गई। खबर लिखे जाने तक विस्तार पूर्वक और तथ्यों की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इससे पहले चंडीगढ़ प्रशासन के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट संपदा विभाग सेक्टर 17 चडीगढ़ नगर निगम सेक्टर 17 और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से भी सीबीआई और विजिलेंस रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी जूनियर इंजीनियर और सब डिविजनल इंजीनियर या ऑफिसर्स हैड ड्राफ्ट्समैन आदि को गिरफ्तार कर चुकी है। हैरत की बात है कि फिर भी अज्ञात कारणों से रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचारी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।।
