![]()
चंडीगढ़ 13 फरवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा—– स्थानीय एग्जिबिशन ग्राउंड सेक्टर 34 में ओम महादेव कावड़ सेवा दल के समस्त पदाधिकारी भक्त जनों ने श्री शिव महापुराण कथा समागम स्थल के लिए भूमि पूजन संपन्न करवाया। आयोजकों में प्रमुख नरेश गर्ग ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि 14 फरवरी को 11000 नर नारी कलश पूजा और कलश यात्रा संपन्न करवाएंगे। और 15 फरवरी से लेकर सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का पांचवां वार्षिक आयोजन संपन्न करवाया जाएगा। इस सलाना धार्मिक समारोह की विशेषता यह रहेगी कि अंतिम चरण में 21 लड़कियों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा। ओम महादेव कांवड सेवा दल नरेश गर्ग की अगुवाई में युवाओं का एक धर्म और समाज की निस्वार्थ सेवा में कार्यरत दल है।

