![]()
चंडीगढ़ पंचकूला जीरकपुर 10-02-2025-आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —पंचकूला से ही सटे जीरकपुर की बलटाना के मेन मार्केट में सोमवार रात एक दर्दनाक घटना कहर ढाह गई। जहाँ पंचकूला के 17 वर्षीय युवक कृष को कुछ युवकों ने चाकू मार मारकर हत्या कर दी। इस हमले में कृष का दोस्त प्रिंस भी घायल हुआ। लेकिन उसको आनन फानन में ही अस्पताल पहुंचाया गया। और उसकी हालत खबर लिखे जाने तक स्थिर है। कृष के पिता राकेश नेगी ने बताया कि उनका बेटा दोस्तों के साथ पार्टी में जाने के लिए घर से निकला था। बलटाना में कृष और उसके दोस्त की कुछ युवकों से बहस हो गई। जो इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज की है। और आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कृष की मौत से उसके परिवार में गहरा शोक पसर गया है। और स्थानीय लोग भी इस घटना से दहशत और सदमे में हैं। क्षेत्र के लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैंll


