हर कदम मौत के साये में जी रही है सोहनी सिटी चंडीगढ़

Loading

चंडीगढ़ ; 15 अगस्त ; मोनिका शर्मा /करणशर्मा /एनके धीमान ;—चाचा नेहरू के सपनो का साकार रूप सोहनी सिटी बनाम पैरिस आज नेगेटिविटीज का पर्याय बनती जा रही है ! हर कदम पर अपराध अश्लीलता अधर्म कुकर्म लूटपाट भ्र्ष्टाचार रिश्वतखोरी और बलात्कार छेड़छाड़ चोरी स्नेचिंग्स अप्राकृतिक यौनाचार छोटे बच्चों से कुकर्म और फिर उनकी निर्ममतावत हत्या बैंक रोवरीज और खास करके प्रशासन में अव्यवस्थाएं अनियमिताएं पसरती हुई देश के उदयमान शहर के लिए कलंक बन चुके हैं ! भ्रष्टाचारी के हमाम में मंत्री से लेकर सन्तरी तक सब नन्गे हैं ! किसी की अपनी फर्ज निभाने की फ़िक्र है ऐसा शहर के हालात देखकर तो कटाई लगता नहीं है ! दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके शहर की मुख्य सड़कों पर सूखे जर्जर पेड़ किसी भी वक़्त दिल दहलाने वाले हादसों के कारण बन सकते हैं ! सम्बन्धित अधिकारियों की आँखों पर जैसे पट्टी बाँधी गई हो ! ये नजारे सड़कों के किनारे यहाँ वहां देखे जा सकते हैं !

प्रशासन और नगरनिगम सहित अन्य पीडब्ल्यूडी बी एंड आर हॉर्टिकल्चर समाज सेवी संस्थाएं सब मूक दर्शक बने हुए हैं ! देश की गैर राजनितिक संस्था हिन्द संग्राम परिषद और गरीब कन्याओं को उनके पैरों पर खड़ा करने के लिए आर्ट्स एंड हैंडीक्राफ्ट्स की निशुल्क सिखलाई देने में अग्रणी अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स और घरों में चौक बर्तन करके पेट पलने वाली महिलाओं के गलियों में विचरते बच्चों को नाना प्रकार के प्रलोभन देकर उनको शिक्षा का महत्व और सिखने की ललक पैदा करने वाली काफिला फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने प्रशासन का ध्यान मीडिया के जरिये इन सूखे पेड़ों और जर्जर हो चुके पुराने दीमक का शिकार हो चुके खोखले पेड़ों को हटवाने की सम्मत कदम बढ़ाया है ! इस मुहीम में समाज के सेवी वृति के धनी संजीव शर्मा सारंगपुर, अरुणगौतम, डॉ सुखजिंदर सिंह योगी खानदानी वैद्द, परवीन ठाकुर, सुशील शिंदा बुड़ैल, मोनिषा, मिस्टर जोश, और सुरेश शर्मा, हरिशरण गोविन्द साहू एचएस छिब्बर हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह इंस्पेक्टर कमलसरीन प्रदीप चौधरी इंस्पेक्टर सीमा मोहन ईश, डॉ भोला सिंह, डॉ जेपी बंसल और जे इ पुनीत शर्मा सुपरिंडेनडेन्ट सुच्चा सिंह एडवोकेट अरविन्द ठाकुर, गंगाराम गन्नेवाला, मांगेराम राजीव नन्दरा रविन्द्र सिंह आदि सहर्ष शामिल हैं !

पूर्व आईएफएस सुरिंदरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया शहर में हर साल सूखे जर्जर खोखले पेड़ वाहनों और राहगीरों पर गिरते पड़ते रहे और जानी व् माली हानि करते रहे ! पर प्रशासन निगम सम्बन्धित विभाग अभी तक न चेते !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158114

+

Visitors