द्रोणाचार्य अवार्डी डीपी आजाद की बरसी पर श्रधांजलि समारोह सम्पन्न

Loading

चंडीगढ़ ; 16 अगस्त ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;—क्रिकेट  धुरन्धर तैयार करके नैशनल टीम में काबिज करवाने के साथ दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर और भारतीय क्रिकेट टीम के कपिल देव के गुरु 
देशप्रेम आजाद को तीसरी  बरसी मौके पर स्मरण करते हुए चंडीगढ़ गोल्फ क्लब में श्रंद्धाजलि समारोह आयोजित किया गया ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए सुखविंदर सिंह प्रेस प्रवक्ता ने बताया कि आजाद जी पहले द्रोणाचार्य अवार्डी थे और दुनिया के बेस्ट  राउंडर क्रिकेटर कपिल देव चेतन शर्मा,अशोक मल्होत्रा योगराज सिंह व् टर्बोनेटर हरभजन सिंह   जैसे पहली श्रेणी के क्रिकेट दिग्गजों के गुरु रहे ! सीजीए के प्रेजीडेंट  सीएसआर रेड्डी आईपीएस, पीएस परूथी बचितर सिंह विवेक वाही [सीजीए के कार्यकारी सदस्य,पदाधिकारी ] ने फाउंडर प्रेजिडेंट आजाद  को स्मरण किया और श्रद्धावत स्मृति सुमन समर्पित किये ! अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले पटियाला वासी व् 2015-16 में सबसे बेहतरीन गोल्फ खेलने वाले अनमोलप्रीत सिंह को द्रोणाचार्य देशप्रेम आजाद फाउंडेशन की  ओर से नकद 11,000 रूपये देकर सम्मानित किया गया !  इस मौके  पर आजाद के दोनों सुपुत्र संजीव व् मोनीष अपनी फैमिलीज के साथ सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम भी गए और अपने पिता देशप्रेम आजाद से जुडी यादें भी ताजा कीं ! 
          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158097

+

Visitors