चंडीगढ़ 25 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — पंजाब के जिला जालंधर में ऐसा मामला देखने को मिला जहां बैंक को ही नीलाम करने के आदेश जारी किए गए हैं। बिल्कुल सही सुना है आप सबने। यह बैंक कोई और बैंक नहीं। पंजाब का अपना पंजाब एंड सिंद बैंक ही है। कोर्ट ने यह आदेश एक उपभोक्ता शिकायतकर्ता की शिकायत का निपटारा करते हुए किया है। बैंक के बाहर ही ढोल बजाकर मुनियादी की जा रही है। जो भी सुनता ठगा सा महसूस करता है। बैंक ही नीलाम हो गया है।।
