चंडीगढ़; आरके विक्रमा शर्मा ; महिलाओं में आजके खानपान मुताबिक अनेकों नई नई बीमारियों के कारण बनते देखे जा रहे हैं ! महिलाएं शर्म के आगे ऐसे गुप्त रोगों को बताने से गुरेज बरतती हैं ! फलस्वरूप धीमी गति के विषैले रोगों के आगे घुटने टेकने को मजबूर होकर जान दे देती हैं ! बेवक़्त मिसकैरिज [भ्रूण] होना दिनचर्या की भागदौड़ में आम बीमारी होती जा रही है ! डॉ प्रीति जिंदल रिकरंट मिसकैरिज स्पेशलिटीस्ट और आईवीएफ एक्सपर्ट हैं सेक्टर 66 स्थित टच क्लिनिक में इंटरेक्टिव सेशन महत्वपूर्ण चर्चा से महिला समाज को लाभ होगा ! खासकरके उन गर्भवती महिलाओं के लिए तो उक्त चर्चा में अवश्य लाभ लेना चाहिए ! विषय आई एम् एस आई से शुक्राणुओं में सकारात्मक प्रभाव का पता करती है ये कैसे क्रियान्वित होता चर्चा में वर्णित होगा ! दिल्ली के बाद उतरीभारत में चंडीगढ़ में पहली मर्तबा आयोजित किया जायेगा ! जन जन तक प्रचारित और प्रसारित करने के मन्तव्य से प्रेस वार्ता का आयोजन है ! स्थानीय चंडीगढ़ प्रेस क्लब सेक्टर 27 में सोमवार 22 अगस्त को बाद दोपहर 12-30 बजे उक्त इंटरैक्शन व् प्रेस वार्ता का आयोजन होगा !