स्टूडेंट्स ने उकेरी अक्षय ऊर्जा की तस्वीर,प्रशासन ने किया प्रेरित

Loading

चंडीगढ़ ; 22 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;—-आज देश भर में अक्षय ऊर्जा दिवस बड़े स्तर पर उत्साह पूर्वक और जागृत करने की मंशा से मनाया गया ! स्कूलों में उक्त अक्षय ऊर्जा को जागरुकता और सर्वत्र जाग्रति हेतु आयोजित किया गया ! चंडीगढ़ के तमाम स्कूलों में प्रशासन के प्रयासों से  पूर्वक अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग  और श्लोगन्स राइटिंग कम्पीटिशन आयोजित किये गए ! इसी क्रम में सेक्टर 38 स्थित गवर्नमेंट मॉडल  हाई स्कूल के  स्टूडेंट्स के लिए पोस्टर मेकिंग और अक्षय ऊर्जा विषय पर श्लोगन्स राइटिंग कम्पीटिशन आयोजित किया गया ! स्टूडेंट्स ने बड़े ही उत्साह और जिज्ञासुवत भाग लिया ! मजेदार बात ये रही कि छात्राओं ने बहुत  ही श्लोगन्स लिखे और प्रोत्साहित परितोषिक प्राप्त किये ! स्टूडेंट्स  अक्षय ऊर्जा  से सम्बन्धित विषयवली समझते वक्त खूब उत्सुक दिखाई दिए ! बाद में विजेता स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र आदि देकर सम्मानित किया गया ! सी आर इ एस टी ने उक्त अक्षय ऊर्जा दिवस के उपलक्ष्य में श्लोगन्स राइटिंग व् पोस्टर मेकिंग कम्पीटिशन आयोजित किया था ! शहर के और भी दर्जनों स्कूलों में अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया ! गाँव दरिया स्थित स्वामी विवेकानन्द स्कूल के प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने बताया कि स्कूल में हर कक्षा के स्टूडेंट्स ने विषयगत श्लोगन्स लिखे और अक्षय ऊर्जा विषय पर अपने विचार शब्दों में व्यक्त किये ! बाद में प्रिंसिपल विनोद शर्मा ने   विजयी स्टूडेंट्स को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित भी किया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160627

+

Visitors