प्रयास किड्ज श्राईन स्कूल मेें धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी का त्योहार

Loading

चंडीगढ़ /बाबैन :  24 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /राकेश शर्मा :—- प्रयास किड्ज श्राईन स्कूल बाबैन में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ सभी स्टाफ सदस्यों ने भी बडे उत्साह से हिस्सा लिया। बच्चों ने श्री कृष्ण, राधा, सुदामा, बाबा नंद आदि बनकर मनमोहक प्रस्तुति दी। सभी ने स्कूल के द्वारा किए गए इस कार्यक्रम को बहुत सराहा और कहा कि प्रयास स्कूल ने शहरी विद्यालयों की कमी को दूर कर दिया है, क्योंकि इस स्कूल में अच्छी शिक्षा व संस्कारों के साथ-साथ इस तरह की अन्य गतिविधियों पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है। इस अवसर पर स्कूल की संचालिका शारदा छाबड़ा ने जन्माष्टमी के पवित्र पर्व की
बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रयास हमेशा भारतीय संस्कृति व त्योहारों को बच्चों के माध्यम से मनाना रहेगा जिससे बच्चों में भारतीय संस्कृति की भावना जागृत रहे जिसे आज की पीढी भूलती जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देने के साथ साथ बच्चों की अच्छी नींव तैयार करना भी है जिसकी चर्चा चारों तरफ है। इस अवसर पर पिंकी, रजनी, कोमल, रूचि, ज्योति, सरबजीत, रजनी, सीमा, रजनी बिंट के अलावा पूनम, परमजीत, कमला, मक्खन सिंह व हरविन्द्र सिंह मौजूद रहे। वहीं दूसरी और बाबैन के डा. देवगन लिटिल चैम्प स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण की पोशाके पहनकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा का सुन्दर प्रर्दशन किया। स्कूल के  चैयरमैन डा. दीपक देवगन व स्कूल की डायरैक्टर जय श्री देवगन ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से बताया और उन्होंने बच्चों को श्री कृष्ण की रासलीला के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. दीपक देवगन, रीना, सोनिया, आशू, रीना सैनी, डीम्पल, नीतू, सरिता, लवलीन, नीशा, डोली, नीरू, अमित, पूनम, परमजीत व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
==================
प्रयास किड्ज श्राईन स्कूल में बच्चों ने जन्माष्टमी का पर्व मनाते हुए व देवगन लिटल चैम्प स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व मनाते हुए…… फोटो ;– राकेश शर्मा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157166

+

Visitors