सतबीर रामपुरा बने जाट आरक्षण समिति के बाबैन ब्लाक अध्यक्ष
चंडीगढ़ /बाबैन : 24 अगस्त : आरके शर्मा विक्रमा /राकेश शर्मा :—- अगामी 27 अगस्त को रोहतक के हुड्डा ग्रांऊड में भाईचारा रैली का आयोजन किया जा रहा है इस भाईचारा रैली में रोड़ बिरादरी का भरपूर समर्थन मिल रहा है क्योकि जाट समुदाय के साथ रोड़, त्यागी, जट सिख, बिश्रोई व एक अन्य जाति को आरक्षण मिलेगा। उपरोक्त शब्द जाट आरक्षण संर्घ
ष समिति के जिलाध्यक्ष लाभ ङ्क्षसह अंटाल ने बाबैन में बलजीत सिंह रामपुरा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस मौके पर लाभ अंटाल ने सतबीर रामपुरा को जाट आरक्षण संर्घष समिति का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आनंदोलन 2007 में शुरू हुआ था पर उस समय किसी भी नेता भाईचारा तोडऩे वाली ब्यान बाजी नहीं की लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कुरूक्षेत्र से सांसद सैनी ने आपसी भाईचारा तोडऩे के लिए ब्यान हर रोज ब्यान बाजी दी है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी जाति के खिलाफ नहीं है कुछ लोग जाति वाद फैला कर भाईचारा तोडऩे का प्रयास कर रहे है । उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाली रैली दोबारा से समाज में भाईचारा कायम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाली जाट समाज की रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी। इस अवसर पर धर्मबीर बाबैन, शमशेर मलिक महुवाखेड़ी, सतबीर रामपुरा, राजेश छलौदी, बलकार सिंह रापमुरा, पूर्ण सिंह संघौर, सुरमख सुनारियों, बलबीर रामपुरा, बलजीत सिंह, साहब ङ्क्षसह, कुलदीप गुढ़ा, लाभ सिंह, भाग सिंह,व अन्य जाट समुदाय के लोग मौजूद रहे।
ष समिति के जिलाध्यक्ष लाभ ङ्क्षसह अंटाल ने बाबैन में बलजीत सिंह रामपुरा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। इस मौके पर लाभ अंटाल ने सतबीर रामपुरा को जाट आरक्षण संर्घष समिति का ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण आनंदोलन 2007 में शुरू हुआ था पर उस समय किसी भी नेता भाईचारा तोडऩे वाली ब्यान बाजी नहीं की लेकिन जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कुरूक्षेत्र से सांसद सैनी ने आपसी भाईचारा तोडऩे के लिए ब्यान हर रोज ब्यान बाजी दी है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी जाति के खिलाफ नहीं है कुछ लोग जाति वाद फैला कर भाईचारा तोडऩे का प्रयास कर रहे है । उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाली रैली दोबारा से समाज में भाईचारा कायम करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि रोहतक में होने वाली जाट समाज की रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी। इस अवसर पर धर्मबीर बाबैन, शमशेर मलिक महुवाखेड़ी, सतबीर रामपुरा, राजेश छलौदी, बलकार सिंह रापमुरा, पूर्ण सिंह संघौर, सुरमख सुनारियों, बलबीर रामपुरा, बलजीत सिंह, साहब ङ्क्षसह, कुलदीप गुढ़ा, लाभ सिंह, भाग सिंह,व अन्य जाट समुदाय के लोग मौजूद रहे।
======================
बाबैन अनाज मंडी सतबीर रामपुरा को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त करते हुए जिला प्रधान लाभ सिंह –फोटो — राकेश शर्मा