मामा जी नीले अम्बर में बदलेंगे बारह रंग,गिरगिट भी होगा दंग

Loading

चंडीगढ़ ; 25 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;—–नीले नीले अम्बर में गिरगिट
की क्या मजाल की बारह तरह के रंग तो दूर दूसरा ही रंग बदल दिखाए ! पर आज वीरवार को अम्बर में भगवान चन्द्रमा अर्थात बच्चों के प्यारे मामाजी एक के  एक करके बारह तरह के रंग बदलेंगे ! और ऐसी अम्बर में कल्पना करने की किसी और की तो बात छोड़िये गिरगिट भी सोच कर सिहर उठे ! चन्दा मामा आज 10-24

 बजे रात्री से अपनी कलाएं छटाएं दिखाता हुआ रंग बदल रहा है और ब्रह्माण्ड इस अनुपम अलौकिक दृश्य को नँगी आखों से देखने की जहमत उठाये हुए है ! ये रंग बदलती क्रियाएं ठीक 11-44 बजे रात्री तक अलग अलग मनभावन रंग बदलेगा ! एक एक कर रंग बदलेंगे और खलोग शास्त्री अपने अपने यन्त्रों सहित डटे हुए हैं ! पर कौतुक भरे दृश्यों के बारे में खबर लिखे जाने तक कोई चौकाने वाला ऐलान नहीं किया गया ! हो सकता है वक़्त अपनी परिधि में समय से बंधे कोई न कोई खुलासा हो  जाएगा ! लोग  अपने घरों की छतों पर से ये नजर ताकने के लिए गर्दन उठाये पैरों के पंजों के बल कई घण्टों से तपस्यारत हैं ! भविष्यवाणी कर्ता या साइंसटिस्ट ने घोषणा की  थी कि नजर फिर आप तो नहीं पर कोई  अगली पीढ़ी  ही 184 वर्षों के अंतराल  के बाद देख पाएं ! इसमें कयासों की बहार आई हुई है ! किसने  कौन से रंग से कौन सा कथित तौर पर नया रंग परिवर्तित होते देखा किसी आमुक ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है !   सोशल नेटवर्किंग पर इस पोस्ट की धूम निकल पड़ी है ! कितना सच होगा ये तो जानने के लिए सब्र का घूंट पीना होगा !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158739

+

Visitors