चंडीगढ़ 7 जनवरी 2025 आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति–ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी आतंकियों को “भारत” के युवाओं ने अच्छी तरह ललकारा और खूब फटकारा।।ख़ालिस्तानियों के मुँह पे थूकते हुए,,,,, खालिस्तानी टेररिस्ट हैं,मोदी तुम्हारा बाप है… के नारे लगेll जियो शेरों जिओ
बोलो……भारत माता की जय
*मोदी जी है तो मुमकिन है*
आजकल देश प्रेमी और देशद्रोहियों के बीच की कशमकश विदेशी धरती पर यहां वहां देखी जा रही है। बताते चलें कि विदेशी लोग भी देश प्रेम की भावनाओं को समझते हुए भारतीयों की देश प्रेम की भावना की कद्र करते हैं। वहां भी खालिस्तानीयों के प्रति नफरत देखी जाती है।।