चंडीगढ़ 06 जनवरी 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा — सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के हार्ट कहे जाने वाले सेक्टर 17 में एक बहुमंजिली इमारत देखते ही देखते मलबे का ढेर बन गई। गनीमत तो यह रहा कि इमारत पिछले कुछ समय से बिल्कुल खाली थी। इसलिए माली नुकसान के अलावा कोई जाने नुकसान नहीं हुआ। यह इमारत स्टेट लाइब्रेरी और डीसी ऑफिस स्टेट ऑफिस आदि के थोड़ी दूर हटकर थी। यह बिल्डिंग महफ़िल होटल के नाम से जानी जाती थी। बिल्डिंग के धराशाही होते बहुत जबरदस्त धमाका हुआ। दूर-दूर तक की है आवाज सुनी गई जिस जिस ने आवाज सुनी। वही एकदम दहशत में आ गया लेकिन शुक्र भगवान का कि किसी को भी जानी नुकसान नहीं हुआ।।