
*चंडीगढ़ 06 जनवरी 2025: आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- बर्ष दर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 41-ऐ स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में अंग्रेजी नव वर्ष का पहला ऐतवार श्री बाबा बालक नाथ जी के नाम किया। इस अवसर पर भक्तों ने बाबा बालक नाथ जी का गुणगान किया। और हर्षोल्लास के साथ आयोजन का आनंद लिया। सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक गुणगान गायक मंजीत जसवाल ने बाबा के भजनों का गायन किया। इसके बाद 11:30 से 1 बजे तक गायक एन एस कौंडल ने भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान उन्होंने बाबा जी की प्रसिद्ध भेंटें, जैसे “बाबा जी तेरे मंदराँ दा नज़ारा”, “बाबा जी तेरे कुंडलू बाल”, “मेले जाना पैनाहारी दे”, “मोर सवारी करदे ओ”, और “माए नी माए” प्रस्तुत किये। इन पहाड़ों धुनों से सजे भक्तों का मन मोह लिया।1 से 4 बजे तक गायक सतपाल कौंडल जी ने अपनी गायकी से जनता को और अधिक आनंदित किया। यह आयोजन भक्तों के लिए अत्यंत यादगार बन गया।

