सरदारनी मलिक कौर की आत्मिक शांति की अरदास का भोग 04 जनवरी को

8 total views , 1 views today

चंडीगढ़ 2 दिसंबर आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा—- अरविंदर सिंह और रविंद्र सिंह के परिवार उस वक्त गहरे सदमे में आ गए जब उनकी माता सरदारनी मलिक कौर ( धर्मपत्नी दिवंगत सरदार दिलबाग सिंह) {13 अगस्त 1948 – 28 दिसंबर 2024} ईश्वर की आज्ञानुसार 28 दिसम्बर 2024 दिन शनिवार को अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर गुरु चरणों में चले गये। उनकी आत्मिक शांति के लिए श्री सहज पाठ साहिब जी का भोग, सेक्टर-15 गुरुद्वारा साहिब, चंडीगढ़ में 04 जनवरी 2025 शनिवार, बाद दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक सम्पन्न होंगा। अरविंदर सिंह और रविंद्र सिंह दोनों पुत्रों की ओर से हाथ जोड़कर सभी रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को अंतिम अरदास के निमित्त रखे गए श्री सहज पाठ साहिब जी के अवसर पर हाजिरी के लिए यही विनम्रता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

241772

+

Visitors