साढ़े पांच लाख करोड़ रूपये कमायेगा सेंटर गवर्नमेंट
नईदिल्ली /चंडीगढ़ ; 2 सितम्बर ; [आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-सेन्ट्रल गवर्नमेंट आगामी 29 सितम्बर से शुरू होने वाली सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी में तकरीबन 5,56,000 करोड़ रूपये अपनी झोली में डाल सकती है ! टेलीकॉम विभाग 2जी व् 3जी सहित 4जी एयरवेव्स की अभी तक की सब से बड़ी नीलामी करेगा ! बेस प्रैस पर भी उक्त नीलामी से गवर्मेंट को कम से कम साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा करोड़ रूपये मिलने की उम्मीद है ! कुछेक अर्थ शास्त्री तो कह रहे हैं कि सेन्ट्रल गवर्नमेंट को जरूरी नहीं अपनी टारगेट मनी हासिल सहजता से हो जाये ! बैंडविड्थ की एक्सपायरी व् 700 मेगाहार्टज बैंड में स्पेक्ट्रम की काफी ऊँची कीमत जैसी वजहों को मद्दे नजर रखते हुए एयरवेव्स की डिमांड रह सकती है ! सब की निगाहें 29 सितम्बर को होने वाली उक्त नीलामी पर लगी हुई हैं !