7 total views , 1 views today
नयी दिल्ली- 28 दिसंबर- अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो —-कांग्रेस आई के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए अलग से स्मारक बनाने की मांग पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कड़ी आलोचना की है। शर्मिष्ठा ने कहा कि जब उनके पिता (प्रणब मुखर्जी) का 2020 में निधन हुआ था, तब कांग्रेस नेतृत्व ने न तो कोई शोक सभा आयोजित की और न ही कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस मामले में उन्हें गुमराह किया था। कांग्रेस आई की उक्त ओछी मानसिकता और हरकतों के लिए ही पार्टी और शीर्ष नेताओं पर जनता थू थू करती है।