![]()
चंडीगढ़ 27 दिसंबर-आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति — चंडीगढ़ के कांग्रेसी सीनियर लीडर सरदार भूपेंद्र सिंह बडहेड़ी के पिता सरदार स्वर्ण सिंह जी (पूर्व निदेशक, सरकारी शुगर मिल मोरिंडा) बीते 18 दिसंबर को प्रभु चरणों में विलीन हो गये हैं । उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा एवं भोग शनिवार, 28 दिसंबर को
श्री गुरुद्वारा बाबे के नजदीक फर्नीचर मार्किट, सेक्टर 53 (यु. टी. चंडीगढ़) में आयोजित किया जाएगा। शोक सभा और भोग का समय बाद दोपहर 12:00 से 01 : 00 बजे पाठ का भोग और अंतिम अरदास के उपरांत गुरु का लंगर बरताया जाएगा। अल्फा न्यूज़ इंडिया सम्पादक मंडल की ओर से दिवंगत आत्मा के लिए प्रभु के चरणों में अरदास की है कि प्रभु उन्हें अपने धाम में स्थान दें। और उनकी आत्मा को शांति दें। और शोकाकुल परिवार को सदमे से उभरने का मार्गदर्शन और साहस दें।


