चंडीगढ़ धर्म सभी समाचारविशाल हृदयी जैन मुनि ने नाम के विशाल डडलानी को किया क्षमा, पर केस दर्ज होने हैं जारी alphanewsindia.in8 years ago01 mins विशाल हृदयी जैन मुनि ने नाम के विशाल डडलानी को किया क्षमा, पर केस दर्ज होने हैं जारी चंडीगढ़ ; 4 सितम्बर : आरके शर्मा विक्रमा /करणशर्मा ;—गुरुश्रेष्ठ जैन मुनि तरुण सागर जी सम्बन्ध में जानेमाने संगीतकार विशाल डडलानी द्वारा दिल दुखाने वाली टिप्पणी से समूचा मानस समाज आहात हुआ ! क्योंकि जैनमुनि जैन धर्म के गुरु हैं और जैन धर्म विश्व का कल्याण करने वाला सोचने वाला धर्म है सो सबको इस टिप्पणी ने अंदर तक झंझोर डाला है ! विशाल की इस हृदयविहीन सोच ने नेत्रों को सजल किया ! पर जैन मुनि ने अपने धर्म सहित अपने दिल की विशालता का भान विश्व को करवाते हुए क्षमा का अनूठा उदाहरण रचा और अन्यों को भी सीख दे डाली है ! धर्म और धर्म गुरुओं के प्रति अपमानजनक शब्द हमारी अनपढ़ता अज्ञानता का दर्पण नहीं तो और क्या है ! ये विचार मानवता-धर्म प्रेमी पण्डित रामकृष्ण शर्मा ने गुरुओं के सम्मान और बेतुकी टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहे ! भले भी जैन मुनि तरुण सागर जी ने धर्म से बेमुख विशाल डडलानी को माफ़ कर दिया और व्यक्तिगत आकर मुनि सागर से क्षमा मांगने की बात कही ! पर डडलानी और पूनावाला पर एफ आईआर दर्ज करवाये जाने के क्रम में कोई ब्रेक खबर लिखे जाने तक नहीं लगी ! हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही स्पष्ट किया कि दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाएगी ! अम्बाला नईदिल्ली चैम्बूर मुम्बई और देश भर के अनेकों स्टेटस के पुलिस थानों में धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर आम आदमी पार्टी के शिखर सपोटर विशाल डडलानी और पार्टी को लेकर मामले दर्ज करवाये जा रहे हैं ! मानवता धर्म प्रेमी पण्डित रामकृष्ण शर्मा ने जैन मुनि तरुण सागर से विनयवत अनुग्रह किया कि जब गुरु श्रेष्ठ ने विशाल को माफ़ ही कर दिया तो उसपर केस दर्ज करके जैन श्रेष्ठ धर्म को सर्वश्रेष्ठ ही बना रहने दें ! जैन धर्म क्षमा करके ही धर्म श्रेष्ठ और सर्वकल्याणकारी है ! केस दर्ज करवाने वाले मुनि श्रेष्ठ की विशालता का अनुकरण करें यही धर्म व् मानवता के कल्याण के लिए जरूरी व् वक़्त की मांग भी है ! —————————————————————- जैन धर्म के दिगम्बर जैनमुनि तरुणसागर जी का हरियाणा विधानसभा में कड़वे वचन सम्बोधन का फ़ाइल चित्र ! और संगीतकार व् आम आदमी पार्टी के खासमखास सपोटर विशाल डडलानी का फ़ाइल फोटो —-करणशर्मा Post navigation Previous: सभी से निस्वार्थभाव से प्रेम करना ही तो है सच्ची भक्ति ; श्री आत्म प्रकाशNext: मोती राम के स्टूडेंट्स ने आयोजित की एग्जीबिशन,बटोरी खूब वाहवाह Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.