स्टोन क्रशर के खिलाफ सड़कों पर उतरीं मण्ड की शेरनी महिलाएं

Loading



 पठानकोट : 7 सितम्बर :कंवल रंधावा  :–मंड क्षेत्र के गांव मंड भोगरबा में चल रहे स्टोन क्रशर के खिलाफ लोगों ने पराल पंचायत के उपप्रधान केवल कृष्ण के नेतृत्व में धरना दिया। धरने में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। जिला परिषद सदस्य मुरीद हुसैन, समाजसेवक डॉ. जेपी, पर्यावरण संरक्षण कमेटी और तमाम मंड क्षेत्र की पंचायतों के लोगों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अपनी समस्याओं को लेकर धरना दे रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान करने के लिए न तो कोई सरकार का नुमाइंदा और न ही प्रशासनिक अधिकारी तैयार हैं। उलटा उन पर जोर शोर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर राजनीतिक दबाब डाला जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जनता अपनी समस्या को लेकर प्रशासन के खिलाफ खड़ी हुई है और किसी भी दबाब से डरने वाली नहीं है। केवल कृष्ण ने प्रशासन को कहा कि पराल के रास्ते से क्रशर की गाड़िया नहीं गुजरने दी जाएगी। चाहे उन्हे किसी हद न जाना पड़े।
> दूसरी इस अवसर पर  महिला मंडल पराल की तेजतर्रा प्रधान कामनी शर्मा ने कहा कि जनता रात के समय भी पराल, डशोली और फ्लाई गांवों में पूरी रात सड़क में बैठी रहती हैं,!  क्योंकि उनको डर हैं कि कही रात के समय भी जबरदस्ती क्रशर मालिक गाड़िया चलानी शुरु न कर दें। शिवसेना हिन्दोस्तान हिमाचल के युवा अध्य्क्ष रमेश कालिया ने भी समर्थन देकर कहा कि सरकार और प्रशासन मंड में क्रेशर थोप कर मंड की जनता की जिन्दगी से खिलवाड़ कर रही है। सरकार को अति शीघ्र जनता की समस्या को हल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132288

+

Visitors