
सोलन 14 दिसंबर हरीश शर्मा/अरुण शर्मा अनु—कल रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला सोलन प्रवास के दौरान कई परियोजनाओं व शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।।
सुखविंदर सिंह सुक्खू कल दिन में 12.00 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र के लोहारघाट में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री फिर बाद दोपहर 02.15 बजे नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्द्रेली भटोली में भटोली खड्ड रेडु पर पुल की आधारशिला रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू दोपहर 02.45 बजे ग्राम पंचायत मलैहनी में रेटर खड्ड पर निर्मित होने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री फिर 03.25 बजे कोटला कलां में कोटला कलां खड्ड पर पुल की आधारशिला भी रखेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू तत्पश्चात सायं 04.00 बजे ग्राम पंचायत करसौली के गुल्लरवाला में भटोली जटां, चाखां, गुल्लरवाला, करसौली, मियानीवाल, ब्राहमण माजरा, डोलां, खंगरूवाल में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री नालागढ़, जोघों, मितियां-बेहली-खेलर के लिए विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू तदोपरांत सायं 04.30 बजे बरूणा में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री तत्पश्चात सायं 05.50 बजे नालागढ़ में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेला-2024 के समापन समारोह में भाग लेंगे। इस मेले में पंजाबी सिंगर रंजीत बाबा ने अपने गीतों के साथ शिरकत करनी थी। लेकिन उन्हें प्रोग्राम से हटा दिया गया है। यह पुष्टि नालागढ़ के एसडीएम राजकुमार ने की है। क्योंकि स्थानीय जनता के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उनका कड़ा विरोध किया है क्योंकि रंजीत बाबा ने हिंदू धर्म पर निंदनीय टिप्पणियां की थीं। विरोधियों का कहना है कि जो भी हिंदू धर्म के खिलाफ बोलेगा उसे देवभूमि हिमाचल प्रदेश में घुसने नहीं दिया जाएगा। अब यह प्रोग्राम पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला पेश करेंगे।। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के इस कदम की सराहना की जा रही है।