चंडीगढ़-10 दिसंबर- आर विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर 41 के साथ लगते गांव बटेरला में आज गांव के लोगों ने चार-पांच पगड़ी धारी लोगों का एक टोला शिनाख्त किया। और मिलकर उसको घेरा डाला। तो एक सरदार दबोच लिया गया। और उसके बाकी साथी फरार हो गए। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने तफतीश की और पाया कि सिख युवक अपने अन्य साथियों के साथ बटेरला गांव के नाम पर पहले भी चंदा उगाही करते रहे हैं। पकड़े गए सिख नौजवान को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। और उससे पूछताछ की जा रही है। उसके बाकी साथियों को भी जल्दी ही दबोच लेने की पुलिस बात कर रही है।