पठानकोट ; 12 सितम्बर ; कँवल रन्धावा ;—–दिन व् दिन हो रही वृक्षो की कटाई को रोकने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की ओर प्रेरित करने के लिए अवदूत यज्ञ हरित संस्था की ओर से 15 अगस्त 2016 को जम्मू कश्मीर के कटरा शहर से शुरू की गई ये पैदल यात्रा श्री अव्दूत बाबा अरुणगिरि महाराज की अध्यक्षता में निकाली जा रही है, जो पुरे देश के दस राज्यो में रुकते हुए करीब पांच करोड़ पेड़ लगाने का प्रयास करेगी ! ये यात्रा पुरे साल अलग अलग राज्यो में रूकती हुई 15 अगस्त 2017 को कन्याकुमारी जा करके समापत होगी ! इस पुरे एक साल में इस पैदल यात्रा में चल रहे संस्था के लोग देश वासियों को पर्यावरण से जुड़े रह कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का सन्देश देगे ! पिछले 28 दिन से कटरा से चली ! ये पैदल यात्रा जम्मू कश्मीर के अलग अलग शहरो से होती हुई आज पठानकोट पहुंची ! जहाँ स्वागत भाजपा कार्यकर्तायों की ओर से माधोपुर में किया गया ! जहां पर इस संस्था की ओर से पंजाब जम्मू सीमा माधोपुर में पौधे लगाए गए और हवन यज्ञ किया गया !
–इस बारे में बात करते हुए बाबा अरुणगिरी जी महाराज ने कहा कि हमारी ये यात्रा 15 अगस्त से कटरा से शुरू की गई थी ! और अब ये पंजाब में प्रवेश कर गई है ! हमारा उद्देश्य है कि देश के दस राज्यो में जा करके लोगो को पेड़ काटने से आ रही मुश्किलो के बारे में जागरूक करेंगे ! और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का सन्देश देंगे ! उन्होंने कहा कि हम करीब पांच करोड़ पेड़ इस पैदल यात्रा में अलग अलग राज्यो में लगाएंगे ! पंजाब पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया ! उन्होंने कहा कि ये एक बहुत बढ़िया प्रयास है इस संस्था की ओर से हम सभी को जियादा से जियादा पेड़ लगाने चाहिए ! श्री अव्दूत बाबा अरुणगिरि महाराज- यात्रा के संचालक और पहलवानी में नामवर हस्ताक्षर रहे मास्टर मोहन लाल – पूर्व मंत्री ने लोगों को अपील की कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी पहली नैतिक जिम्मेवारी ही नहीं अपितु पहली जवाबदेही भी है !
> >