चंडीगढ़ 06 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—स्थानीय रामदरबार फेज 2 स्थित श्री गुरु रविदास प्रचार सभा की कार्यकारिणी घोषित की गई. जिसमें सभा के सदस्यों द्वारा सर्व समिति से इस कार्यकारी कमेटी का चुनाव किया गया है. चेयरमैन सी डी मनुखिया, उपाध्यक्ष सुदेश खर्चा, अध्यक्ष विकास कुमार व प्रेसिडेंट अशोक कुमार महासचिव बिक्रम सैन मनुखिया संयुक्त सचिव गुलाब सिंह कैशियर जय पाल, सलाहकार राज कुमार, स्टोर कीपर जगदीश राज, सचिव जय प्रकाश को पदाधिकारी चुना गया है.