आज कलयुग मे भक्ति का मार्ग नही आसान : सतपाल महाराज

Loading

गांव कटौली मे हुआ विशाल सत्संग का आयोजन
चंडीगढ़/बाबैन, 14 सितम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /राकेश शर्मा  : आज कलयुग मे भक्ति का मार्ग आसान नही है हमें भगवान की भक्ति करते हुए इस संसार में रहना चाहिए। भक्ति मार्ग पर चलते हुए हमें विषय-विकारों से बच कर रहना चाहिए यह विचार गांव कटौली मे सतपाल जी महाराज द्वारा प्रेम आश्रम मे आई हुई साध संगत के समक्ष प्रवचन करते हुए कहें। उन्होंने कहा कि हम यदि अपने गुरू के अनुसार न चल कर अपने अनुसार जीवन यापन करते हुए भक्ति मार्ग पर चलेगें तो इस मार्ग पर चलने के बहुत समय बाद हमें फल की प्राप्ति होगी । उन्होंने कहा कि भक्ति मार्ग में गुरू के चरणों में लीन रहने से ही फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यदि हम संतमत पर चलते है तो हम अपना तो उद्वार करते ही है व इसके साथ-साथ हमारे परिवार का भी भला हो जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हमारा मन अशांत होगा तो हमारें शरीर में भी अशांति रहेगी और भजन मे हमारा मन नही लगेगा यदि कोई बात हमारे मुताबिक न हो तो हमें जीवन से निराश नही होना चाहिए। हमें किसी की निन्दा चुगली से बचना चाहिए कयोकि निन्दा चुगली करने से हमारे पापों का बोझ बड़ जाता है। इस अवसर पर विजय सैनी कुरूक्षेत्र, प्रदीप सहानपुर, अवतार सिंह सहरावा, गुलाब सिंह पटियाला, संजीव कुरूक्षेत्र व अन्य भारी संख्या मे साध-संगत उपस्थित रही।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158903

+

Visitors