बीएसएनएल व् बैंक अधिकारियों ने साँझ से किया एटीएम का श्रीगणेश

Loading

बीएसएनएल व् बैंक अधिकारियों ने साँझ से किया एटीएम का श्रीगणेश

चण्डीगढ़ : सितम्बर 15 ; अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया : सेक्टर  17 स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम का श्रीगणेश आज बीएसएनएल के महाप्रबन्धक जेएस सहोता ने बैंक के प्रमुख तेली  सुरेश चंद्र और दोनों अदायरोँ के अनेकों अफसरों और कर्मियों सहित शहर के बुद्धिजीवी वर्ग और उपभोक्ता समाज  की हाजिरी में किया ! तेली ने कहा कि बैंक और बीएसएनएल का आपसी गठजोड़ अपने वादे मुताबिक बीएसएनएल के कर्मियों को  सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है ! बीएसएनएल के सहोता ने कहा बैंक को नेटवर्किंग और अन्य सुविधाओं    की बाकी सब से अलग सस्ती सरल व् सहज कनेक्टिविटी उपलब्ध करवा रहे हैं ! तेली ने दोनों के टाईअप को महत्वपूर्ण  अनिवार्य करार दिया ! आज एटीएम के उद्घाटन के अवसर पर बीएसएनएल के जितेंद्र महाजन डीजीएम और बैंक के  देवकी नन्दन गुप्ता एजीएम और  देवेन्द्र पीएमओ आदि उपस्थित रहे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159058

+

Visitors