![]()
पंचकूला 02 दिसंबर अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति —- स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर 6 में लेब टेक्नीशियन के साथ रेप का आया मामला सामने। अभिषेक कुमार जिसकी उम्र 28 साल है। जो कि चंडीगढ़ के मनीमाजरा का रहने वाला है। जिसके ऊपर एक नाबालिक ने रेप का मामला दर्ज करवाया है। सेक्टर 6 चौंकी इंचार्ज कमलजीत ने बताया कि नाबालिक का मामला होने के चलते हम कुछ नही बता सकते। आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार करके आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया। जहा आरोपी अभिषेक को एक दिन का रिमांड मिला है। हैरत की बात ये है कि महिलायों और बच्चीयों के लिए अब घर बाजार शिक्षण संस्थान ही नहीं बल्कि अब तो सरकारी हॉस्पिटल भी सुरक्षित नहीं। बड़ा मामले होने के कारण क्राइम ब्रांच 19 व सीआईए 26 की टीम मौके पर मेडिकल करवाने पहुंची। कयासों पर विराम कौन लगाएगा जब हर ओर


