​तुगलकी फरमान लागु करके भाजपा कर रही जनभावनाओं से खिलवाड : मेवा सिंह

Loading

कर्मचारी, किसान व व्यापारी वर्ग हो रहा हैं धरने प्रदर्शन करने को मजबुर 
​कुरुक्षेत्र /​

बाबैन

​ :​

 17 सितंबर 

​:  

राकेश शर्मा

​ ​

: लाडवा हलका से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मेवा 

​सिंह 

 ने कहा कि आज आम आदमी, कर्मचारी, मजदूर, किसान व अन्य सभी वर्ग अपने हक की लडाई लडने के लिए धरने प्रदर्शन करने को मजबुर हो रहे हैं जबकि प्रदेश सरकार को जनता के हितों की कोई चिंता नहीं है। मेवा 

​सिंह 

 गांव संघौर की चौपाल में शनिवार को कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर को रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा लाडवा हलके के गांवों का दौरा करेंगे और उसी दौरान वे गांव मोरथला, संघौर व बुढा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसलिए इस जनसभाओं में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कार्यकत्र्ता जन-जन से संर्पक करें। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन भावनाओं से खिलवाड करते हुए जनविरोधी योजनाऐं लागु कर रही है और जनता भाजपा के द्वारा थोपे गए इन तुगलकी फरमानों से बेहद परेशान हो चुकी है। आज प्रदेश में किसान फसल बीमा योजना को लेकर, ई 

​ट्रेडिंग 

 प्रणाली को लेकर व्यापारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग अपनी दिक्कतों को लेकर धरने 

​व् ​

प्रदर्शन करने पर मजबुर हो रहे हैं 

​! ​

और आने वाले समय में प्रदेश की भाजपा को उसकी औकात का अहसास कराऐगी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रधान जयपाल पांचाल, राकेश अग्रवाल, जसमेर सुनारियों, संजीव भूखड़ी, शमशेर मलिक, अंग्रेज गुहण, रामपाल सैनी, जसवंत धीमान, प्रदीप ईशरहेड़ी, धर्मबीर बाबैन, राजपाल संघौर, नरेश मंगौली, संतराम झंडौला, सुरेंद्र शर्मा, जसमेर कसीथल, रमेश बरगट, राजबीर रतगल, राजू व अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160284

+

Visitors